एटा, फरवरी 20 -- मेडिकल कालेज में आ रही सरकारी दवाएं,फिर लोकल परचेजिंग क्यों : मंडलायुक्त दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण में दवाओं की एक्सपायरी का ध्यान रखने के निर्देश दिये अलीगढ़ मंडलायुक्त ने मेडिकल कालेज में एजुकेशन-चिकित्सा विंग का निरीक्षण किया एटा, हिन्दुस्तान संवाद। अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह ने गुरुवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की एजूकेशनल और चिकित्सा विंग का निरीक्षण किया। चिकित्सा विंग के निरीक्षण में मंडलायुक्त ने सरकारी दवा होने पर भी लोकल परचेजिंग करने पर प्राचार्य डा. रजनी पटेल से सवाल किया। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में निकट की एक्यपायरी दवाओं का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। मेडिकल कालेज में मंडलायुक्त ने अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया। गुरुवार को एटा पहुंची अलीगढ़ मंडलायु...