एटा, जनवरी 8 -- मेडिकल कालेज में दशकों पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जाना है। इससे पूर्व जर्जर भवनों को लोक निर्माण विभाग से कंडम घोषित कराने को मेडिकल कालेज प्रशासन ने पत्र भेजे हैं। गुरुवार को जेई गजेन्द्र सिंह, एई के साथ महिला जिला चिकित्सालय परिसर में मौजूद सौ वर्ष से अधिक पुराने स्त्री रोग वार्ड, सीएमएस कक्ष की जांच-पड़ताल करने पहुंचे। दोनों लोक निर्माण विभाग के एई, जेई ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जर्जर भवनों की जांच पड़ताल और नापतोल की। लोनिवि टीम ने गुरुवार को मेडिकल कालेज परिसर स्थित जिला महिला चिकित्सालय के स्त्री रोग वार्ड और सीएमएस कार्यालय को कंडम घोषित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की। लोनिवि टीम ने बताया कि मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से दो भवनों को कंडम घोषित कराने के लिए पत्र भेजा गया है। पत्र के आधार पर वह दोनों भवनों की जांच...