अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह मेडिकल कालेज में पैदा होने वाले बच्चों के माता पिता को एक पौधा लगाने के लिए दिया जा रहा है। महामाया राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय वन महोत्सव सप्ताह में एक से सात जुलाई के बीच आब्स एंड गायनी विभाग में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को एक पौधा प्रदान कर रहा है। पहला पौधा और एक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट रामपुर कला टांडा की संजूलता को दिया गया, जिसने एक जुलाई को सामान्य प्रसव से पुत्री को जन्म दिया। उनको यह प्रमाण पत्र और पौधा प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव और जच्चा बच्चा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ हिना सईदा ने प्रदान किया। परिजनों को पौधा प्रदान करते समय अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ जावेद अहमद और अन्य चिकत्सक एवम कर्मचारी ...