सोनभद्र, नवम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। मेडिकल कालेज सोनभद्र में छह बेड की नई आईसीयू इमरजेंसी सुविधा भी शुरु की गई है। इमरजेंसी का हर बेड वेंटिलेटर से लैस है। इससे हर प्रकार की बीमारियों से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को यहां तत्काल इलाज की सुविधा मिल सकेगी। मेडिकल कालेज सोनभद्र में छह बेड की नई आईसीयू इमरजेंसी की सुविधा शुरु कर दी गई है। इससे मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी। नई इमरजेंसी में हर रोगों के पीड़ित गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। वहीं मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की लिहाज से इमरजेंसी सेवाओं को कई जोन में बाटा गया। इमरेजसी में 24 घंटे डाक्टर समेत अन्य स्टाफों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सुविधा के लिए रेड जोन, एलो जोन, ग्रीन जोन बनाया गया है। इससे गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को तत्काल नई इमरजेंसी में इलाज शुरु कर दिया जाएगा...