एटा, अगस्त 29 -- डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव निकलने का सिलसिला मेडिकल कालेज में थम नहीं रहा। शुक्रवार को भी संचारी रोग वार्ड में चार नए मलेरिया पॉजिटिव रोगी भर्ती हुए। वर्तमान में संचारी रोग वार्ड में 17 रोगियों का इलाज चल रहा है। मेडिकल कालेज में जुलाई, अगस्त में करीब 60 से अधिक मलेरिया, डेंगू पॉजिटिव उपचार ले चुके हैं। ओपीडी में प्रतिदिन बुखार रोगी 350 से 400 तक पहुंचकर जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सक से परामर्श ले रहे हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में चार नए मलेरिया पॉजिटिव निकले है। 20 बेड के संचारी रोग वार्ड में शुक्रवार को 17 मलेरिया पॉजिटिव भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। शुक्रवार मिले चार नए मलेरिया पॉजिटिव रोगियों में नगला निजाम निवासी 18 वर्षीय अनीता पत्नी नरेश चंद्र, सहायपुर निवासी 15 वर्षीय खुशी पुत्री सत्यप्रकाश, भरतौली निवासी 40 व...