देवरिया, जनवरी 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चार दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण गुरूवार को शुरू हुआ। इसका उद्देश्य डॉक्टरों को बीएलएस में प्रशिक्षित करना है, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर सीपीआर देकर उनकी जान बचाई जा सके। उदघाटन प्राचार्या डॉ. रजनी पटेल, एच.के मिश्र और डा. श्वेता सिंह ने किया। पहले दिन 25 डॉक्टरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज सिंह व सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कुमार शाही ने सीपीआर और आपातकालीन जीवन रक्षक कौशल की बारीकियां सिखाई। डॉ. रजनी पटेल ने बताया कि यह प्रशिक्षण डॉक्टरों के लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि इमरजेंसी में अधिक से अधिक मरीजों की जान बचाई जा सके। यदि कोई व्यक्ति पार्क, रेस्टोरेंट या जिम में बेहोश हो जाए तो प्रशिक्षित डॉ...