एटा, जुलाई 31 -- गुरुवार को मेडिकल कालेज के संचारी वार्ड में चार मलेरिया पॉजिटिव को भर्ती कर उपचार शुरू कराया गया है। ओपीडी में पहुंचे बुखार रोगियों की चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर मलेरिया की जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों ने वार्ड में भर्ती कराया। गुरुवार को मेडिसिन वार्ड में भर्ती हुए मलेरिया पॉजिटिव शहर के मोहल्ला अबंतीबाईनगर निवासी 30 वर्षीय ऊषा पत्नी सत्येन्द्र, फफोता निवासी 30 वर्षीय पूनम पत्नी अखिलेख, फफोतू निवासी 35 वर्षीय नीलम पत्नी दयाशंकर और गाजीपुर पहोर के 42 वर्षीय संजय शामिल हैं। संचारी रोग वार्ड में भर्ती इन मलेरिया पॉजिटिव ने बताया कि उनको लगातार चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था। मेडिसिन ओपीडी में बुखार की दवा लेने के लिए आए। ओपीडी में चिकित्सक ने लक्षणों के आधार पर उनको मलेरिया जांच कराने का परामर्श दिय...