देवरिया, जून 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में गर्मी से रोगी बेहाल रहे। ओपीडी से लेकर वार्ड तक हर जगह रोगी और उनके सेवा करने आए परिजन परेशान रहे। कई जगहों पर लोग घर से लाए पंखे से निजात पाने की कोशिश करते रहे। गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है। मेडिकल कालेज के एमसीएच विंग में भर्ती रोगी सबसे अधिक परेशान हैं। यहां वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही वार्ड के कमरे छोटे हैं। बेड एक दूसरे से काफी करीब हैं। इसके चलते महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। वार्ड में भर्ती गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को गर्मी से निजात दिलाने में सीलिंग फैन बेअसर हो रहा है। महिलाओं के परिजन अपने घर से टेबल और पेडस्टल फैन लेकर आए हैं। हर बेड पर अतिरिक्त फैन लगा हुआ है। इसके बाद भी महिलाएं पसीने से...