मधेपुरा, मई 18 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान टीम। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों का सही इलाज नहीं हो पाता है। दुर्घटनाग्रस्त मरीजों या फिर अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को रेफर कर दिया है। कोसी और सीमांचल इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोला गया। लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण करोड़ों की लागत से स्थापित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष व बालमगढ़िया के पूर्व मुखिया डॉ. अनिल अनल ने शुक्रवार को मधेपुरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। 34 करोड़ की लागत से 100 शैय्या के माडल अस्पताल का उद्घाटन ...