बदायूं, फरवरी 12 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के गुटों ने मेडिकल कालेज के ही कर्मचारी की पिटाई कर दी। कर्मचारी की ओर से मारपीट के मामले में पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक पर्चा काउंटर कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब एमबीबीएस का एक छात्र पर्चा बनवाने आया और तुरंत पर्चा बनाने की मांग करने लगा। कर्मचारी ने जब उसे लंबी कतार का हवाला देते हुए आभा ऐप से पर्चा बनाने की सलाह दी, तो छात्र भड़क गया। आरोप है कि उसने अपने करीब 50 साथी छात्रों को बुला लिया और सभी ने मिलकर कर्मचारी अनिल आर्य पर बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान काउंटर पर मौजूद मरीजों में भगद...