एटा, मार्च 18 -- मेडिकल कालेज में एक डिजीटल एक्सरे मशीन दो दिन से खराब पड़ी है। नई बिल्डिंग में लगी दूसरी डिजीटल एक्सरे मशीन कक्ष पर सुबह से दोपहर तक एक्सरे कराने के लिए मरीजों की लंबी लाइन रही। इससे दिनभर मेडिकोलीगल, बीमार मरीज एक्सरे कराने को इधर से उधर चक्कर काटते रहे। चार से पांच घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी मरीज एक्सरे नहीं करा पाए। मंगलवार को हड्डी, नेत्र, डेंटल, मेडिसिन, बालरोग चिकित्सक, सर्जरी, ईएनटी, त्वचा रोग ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों ने मरीजों को बीमारी के अनुसार एक्सरे कराने को परामर्श दिया। चिकित्सक के परामर्श के बाद मरीज ओपीडी से निकलकर प्रथम फ्लोर स्थित डिजीटल एक्सरे मशीन कक्ष पर पहुंचे। जहां निर्धारित शुल्क देने के बाद एक्सरे कराने के लिए लाइन में लगे रहे। दोपहर तक लाइन में लगे रहने के बाद जब उनका एक्सरे करने को नंबर न...