मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता शनिवार को मेडिकल में भर्ती बुलंदशहर की 45 वर्षीय महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि मेडिकल में किडनी के इलाज के लिए भर्ती किया था। इमरजेंसी के डॉक्टर महिला का बीपी व शुगर का इलाज करते रहे। किडनी के डॉक्टर को बुलाने की बात पर स्टाफ ने कहा कि अस्पताल में कोई किडनी का चिकित्सक नहीं है। परिजनों के आरोप लगाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता ने जांच का आदेश दिया है। बीती 13 फरवरी को बुलंदशहर की महिला मरीज अल्का सेजवाल को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही शनिवार को उक्त मरीज की मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने जो दवाई बाहर से मंगवाई वह भी स...