बदायूं, मई 6 -- राजकीय मेडिकल कालेज में आयुष्मान भारत योजना के तहत घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण के साथ-साथ स्पाइनल सर्जरी की सुविधा शुरू कर दी गई है। यहां डाक्टर रितुज अग्रवाल, ड़ॉ. अभिलाष यादव, डॉ. टिंकु सिंह के द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण व स्पाइनल सर्जरी की जा रही है। मरीज मुस्कान 26 वर्ष शहर के खेड़ा नवादा की निवासी मुस्कान ऊचांई से गिरने की वजह से कमर की हड्डी फ्रैक्चर (एल-1 वेर्टेब्रा विद न्यूरोलिकल इन्वोल्वमेंट) हो गई। जिससे नस में दबाव के कारण उनके दोनों पैर काम करना बंद कर चुके थे। मरीज को तत्काल बेहतरीन सुविधा के लिए इमरजेंसी में भर्ती किया गया, उसके अगले दिन ही डॉ. टिंकु सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मरीज का सफल आपरेशन किया गया। आपरेशन के अगले दिन से मरीज को काफी सुधार हो गया जिससे परिवारजनों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ लिया। इस मौक...