महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए एक विशेष योजना चलाई जा रही है। इसके तहत अब 25 जुलाई तक अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच सहित विभिन्न सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। संस्था के सीईओ डॉ. एसएम रफीक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल द्वारा एक विशेष योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें 25 जुलाई तक महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड, निशुल्क खून की जांच सहित विभिन्न सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...