गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेजों से चिकित्सक बेवजह मरीजों को रेफर कर रहे हैं। वह गंभीर मरीजों का इलाज नहीं करना चाहते। चिकित्सक मरीजों को रेफर करने की प्रवृति से बचें। यह प्रवृति खतरनाक है। चिकित्सक क्रिटिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए रिस्क लेने की आदत डालें। मुख्यमंत्री, शुक्रवार की शाम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 500 लोगों की क्षमता वाले विश्राम सदन (रैन बसेरे) का भूमि पूजन-शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। करीब 44.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा विश्राम सदन होगा। इसका निर्माण पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सीएसआर निधि से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर जि...