देवरिया, अक्टूबर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी टंकी से मिले युवक के शव के मामले की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। चार दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पर्दाफाश तो दूर, पुलिस शव की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है। उधर घटना की तह में पहुंचने के लिए एक बार फिर एसओजी गुरुवार को मेडिकल कालेज पहुंची और सीसी फुटेज खंगाला। हालांकि सैकड़ों लोगों के आने-जाने के चलते पुलिस संबंधित को पहचाने में विफल साबित हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी की पांचवी मंजिल पर पानी की टंकी से 6 अक्टूबर को एक युवक का शव नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। हाथ में इंट्राकैप होने के चलते उसके मरीज होने ...