देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी में मिले महाराष्ट्र के अशोक के शव के मामले की गुत्थी सुलझाने को एसपी संजीव सुमन के निर्देश पर एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। शनिवार को एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की तीनों टीमें मेडिकल कालेज पहुंची और एक घंटे तक बारीकी से जांच की। साथ ही सीएमएस व सुरक्षा इंचार्ज से 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक का सीसी फुटेज मांगा है। माना जा रहा है कि एसओजी व सर्विलांस टीम जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाने में सफल होगी। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के पानी की टंकी से 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज समेत पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। लापरवाही मिलने पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राजेश बरनवाल को हटाते हुए मुख्य...