देवरिया, अक्टूबर 7 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की पांचवीं मंजिल पर बनी कंक्रीट की पानी की टंकी से सोमवार की शाम युवक का शव बरामद किया गया था। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेडिकल कॉलेज में पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मामले की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज की छत पर शराब की बोतल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। इस पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से सुरक्षा संबंधी लापरवाही को लेकर सवाल भी किए। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी बनाई गई है। जिससे मेडिकल कालेज के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड के साथ ही ओपीडी के शौचालय मे...