टिहरी, नवम्बर 15 -- जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रतिनिधियों ने प्रेसवार्ता में बताया कि मेडिकल कालेज को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेडिकल कालेज को लेकर इणियां में पर्याप्त जगह तलाश ली गई है। यह जगह जिला मुख्यालय पर सभी संभावित स्थलों का परीक्षण करने के बाद तय की गई है। इस स्थान पर मेडिकल कालेज के निर्माणी संस्था भी सरकार ने तय कर दी है। जिसके डीपीआर बनाकर अनुमानित 850 करोड़ रूपये का बजट भी तय किया गया है। टीएचडीसी व राज्य सरकार ने इस पर सहमति भी जताई है। एनएमसी को पूरी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बीते दिवस पूर्व विधायक डा धन सिंह नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मेडिकल कालेज को जिला मुख्यालय पर बनना चाहिए, न कि इससे इतर, यह एनएमसी के नार्मस भी हैं और इससे जिला मुख्यालय नई टिह...