एटा, नवम्बर 8 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय ऑपरेशन के नाम पर धन वसूली का केन्द्र बनने लगा है। ऐसा ही मामला अस्थिरोग विभाग का प्रकाश में आया है। जहां अस्थिरोग चिकित्सक के प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम से ऑपरेशन के लिए रुपये का लेनदेन करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मेडिकल कालेज प्रशासन ने विभागाध्यक्षों को बाहरी व्यक्तियों से सजग रहने की हिदायत दी है। टूटे हाथ-पैर का ऑपरेशन कराने के लिए बीते माह अस्थिरोग वार्ड में भर्ती हुए मरीजों के तीमारदार राहुल, देवेन्द्र एवं प्रवीन ने शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया है कि अस्थिरोग चिकित्सक के प्राइवेट कर्मचारी अंकित एवं नीतिन ने अलग-अलग तिथियों ऑपरेशन करने के नाम पर 25 हजार, 11500 रुपये की डिमांड की गई। आरोप लगाया कि कालेज के ऑपरेशन थियेटर के बाहर यह प्राइवेट कर्मचारी म...