एटा, जुलाई 13 -- एटा। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्टाफ की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर रात मेडिकल कालेज गेट पर नगला लक्ष्मण से निजी वाहन से पहुंची गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से आधा घंटे तक तड़फती रही। गेट पर मौजूद स्टाफ गर्भवती महिला को वार्ड तक ले जाने के लिए नहीं पहुंचा। आधा घंटा तक तड़फने के बाद महिला ने कार में ही बच्चे को जन्म दिया। कार में गर्भवती का प्रसव होने की सूचना पर स्त्री एवं प्रसूति विभाग के चिकित्सक, स्टाफ दौड़कर पहुंचे। उसके बाद जच्चा-बच्चा को वार्ड में भर्ती कराकर उपचार दिया गया। रविवार को स्त्री एवं प्रसूति विभाग के बाहर मौजूद नगला लक्ष्मण निवासी सुखवीर सिंह ने बताया कि शनिवार देररात 10 बजे वह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर कार से मेडिकल कालेज लेकर आया...