एटा, दिसम्बर 2 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय को एनएमसी से 15 पीजी सीटों के संचालन की सौगात मिल गई है। इसके बाद जनपद के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पास चिकित्सक पीजी करने के लिए प्रवेश ले सकेंगे। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने बताया कि पीजी सीट मिलने के बाद जनपद में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा मिलने सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रवेश हो सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि एटा मेडिकल कालेज में एमडी कम्युनिटी मेडिसिन की तीन, एमएस आर्थोपेंडिक की दो, एमडी पैथोलॉजी की दो, एमडी फिजियॉलॉजी की तीन, एमएस जनरल सर्जरी की दो, एमडी-एमएस एनॉटॉमी की तीन सीटें संचालन की मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 सत्र पीजी की इन सीटों पर प्रवेश किये जा सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में पीजी क्लासेज संचालन की म...