कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर देहात। स्वशाषी मेडिकल कालेज अकबरपुर के कर्मचारी भी एनपीएस के दायरे में आ गये हैं। इसकी सभी प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद नवंबर माह से इनके वेतन पर एनपीएस के अनुरुप कटौती व लाभ देने का काम शुरु कर दिया गया है। मेडिकल कालेज होने के बावजूद यहां के कर्मचारियों को अभी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली का लाभ नहीं मिल रहा था। इसको लेकर प्राचार्य डा. सज्जन लाल वर्मा प्रयास कर रहेथे। लगातार पत्राचार के बाद मेडिकल कालेज को एनपीएस की औपचारिक मंजूरी मिल गई। प्राचार्य ने बताया कि इसमें शिक्षकों, चिकित्सकों को भविष्य में स्थाई सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। राज्य के कुछ ही स्वशाषी चिकित्सा महाविद्यालयों में यह सुविधा लागू हुई है। सहायक प्रोफेसर व मीडिया प्रभारी डा. आराधना यादव ने बताया कि इस प्रणाली को लागू कराने के लिये नोडल अ...