कौशाम्बी, जून 20 -- मेडिकल कॉलेज के सामने गुरुवार की रात दुकान बंद कर रहे कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू लगने से कारोबारी घायल है। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के असकरनपुर मंगरोहनी निवासी सुशील कुमार पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल ने बताया कि उसकी दुकान मेडिकल कालेज (जिला अस्पताल) के सामने है। आरोप है कि गुरुवार रात देवखरपुर नौगीरा गांव का सौरभ यादव दुकान पर पहुंचा व गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में उसे गंभीर चोट आई हैं। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर किसी तरह मामला शांत हुआ, जब तक पुलिस आती, आरोपी वहां से भाग निकला। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी सौरभ यादव के खिलाफ केस दर्ज कर घा...