एटा, जून 6 -- मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान होकर भाकियू स्वराष्ट्र ने डीएम प्रेमरंजन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में रात्रि में स्टाफ पर कमरे में सोने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट धरनास्थल पर पहुंचे भाकियू स्वराष्ट्र राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा ने डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला चित्रगुप्त कालोनी निवासी बहन प्रीती शर्मा पत्नी धर्मेन्द्र कुमार को प्रसव कराने के लिए मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती कराया। जहां पर ऑपरेशन के बाद उनकी बहन से बच्ची को जन्म दिया। वार्ड में बहन के भर्ती होने के दौरान उन्होंने जानकारी हुई रात्रि का स्टाफ वार्ड में ड्यूटी करने के बजाय अलग कमरे में सोता है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्...