अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को राजर्षि दशरथ स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज अयोध्या के बाहर ओवरब्रिज के नीचे और मेडिकल कालेज की चौहद्दी पर फैल अतिक्रमण हटवा दिया। इस दौरान अस्पताल के पास विभिन्न निजी अस्पतालों के अवैध होर्डिंगों को भी जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। दो दर्जन से अधिक गुमटियां हटवाईं। इस दौरान पटरी दुकानदारों में खलबली मची रही। पिछले कई वर्षों से मेडिकल कालेज के आसपास फुटपाथ और ओवरब्रिज के नीचे गुमटियां रखकर कई लोग अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे। प्रवर्तन दल के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर बुधवार को मेडिकल कालेज के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। ओवरब्रिज के पूर्वी हिस्से को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। अस्पताल के किनारे ठेले हटवाए गए है...