टिहरी, दिसम्बर 2 -- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि टिहरी में मेडिकल कालेज खोलने के नाम पर यहां की जनता को प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक गुमराह कर रहे हैं। बीते कई सालों से मेडिकल कालेज की बात की जा रही है। लेकिन नहीं मेडिकल कालेज के लिए बजट जारी किया गया है, नहीं कोई शासनादेश। जिला कांग्रेस कार्यालय में खंडवाल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज टिहरी में न बनाने पर कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मेडिकल कालेज को लेकर स्पष्ट घोषणा करे। टिहरी झील में आयोजित हुए वाटर स्पोर्टस कप सीएम के समक्ष मेडिकल कालेज की बातें स्थानीय विधायक ने उठाई, लेकिन इसे लेकर सीएम ने काई स्पष्ट बात नहीं कही, जिससे साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार टिहरी में मेडिकल कालेज के नाम पर गुमराह कर रही है...