बुलंदशहर, जुलाई 16 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर सुरक्षा गार्ड ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में कॉलेज की प्राचार्य को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मेडिकल कालेज के गार्ड मनोज कुमार कपासिया ने प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल को दिए शिकायती पत्र में बताया कि डॉक्टरों द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। बीते 14 जुलाई को वह रात परिसर में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान फुटबाल ग्राउंड के पास दो डॉक्टर टहल रहे थे। दोनों ने हवा से फटे पेड़ को बांधने के लिए कहा था। सुरक्षा कर्मी सत्येंद्र ने पेड़ बांध दिया। इसके बाद डा. विनोद ने आवासों के बाहर खड़े वाहनों को हटवाने के लिए कहा। जब वह टाईप तृतीय और चतुर्थ आवासीय परिसर में पहुंचे तो वहां तीन डॉक्टर खड़े थे। आरोप है कि इनमें एक डॉक्टर न...