सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन काशी प्रांत एवं आरोग्य एकल अभियान के सहयोग से रविवार को जिले के चार स्थानों पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वाराणसी बीएचयू के चिकित्सक और मेडिकल कालेज के चिकित्सक व छात्रों की तरफ से मरीजों का उपचार किया गया। कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना तथा आम जनमानस को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना था। कैंप में मेडिकल कालेज व बीएचयू के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया। इन चिकित्सकों ने स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श, आवश्यक दवाइयों का वितरण तथा विभिन्न रोगों के बारे में जागरूकता प्रदान की। कैंप में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की विशेष जांच की गई। प्रकाश पालिक क्लीनिक के डा. एचपी सिंह, मेड...