लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- ओयल। ओयल के मोतीपुर स्थिति जिला अस्पताल सम्बद्ध मेडिकल कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने तीन माह का वेतन न मिलने को लेकर आज कार्य बहिष्कार कर दिया। करीब आधे घंटे चले कार्य बहिष्कार से इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचे मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ा। इसी बीच कर्मचारियों का दल अपनी मांगों को लेकर सीएमएस कार्यालय पहुंचे। साथ ही मामले की जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या वाणी गुप्ता भी पहुंची और कर्मचारियों की बात सुन उन्होंने ने कल तक सभी को वेतन मिलने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी कर्मचारी मान गए और अपने काम पर लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...