बदायूं, अक्टूबर 17 -- बदायूं। सपा सरकार में शिलान्यास के बाद शुरू हुए राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम ने वर्ष 2018 में बंद कर दिया। इससे पहले ओपीडी संचालित हो चुकी थी और फिर इमरजेंसी भी संचालित हो गई। मगर राजकीय निर्माण निगम अपना कार्य पूरा नहीं कर पाई है। जिसकी वजह से राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण अधूरा पड़ा है साथ ही बदहाली का शिकार है। राजकीय निर्माण निगम की वजह से ही समस्याओं का अंबार मेडिकल कालेज में लगा हुआ है। मैन पावर से लेकर तमाम संकटों के बीच मेडिकल कालेज जैसे-तैसे चल रहा है। गुरुवार को राजकीय मेडिकल कालेज में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने प्रेसवार्ता की। जिसमें मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितुज अग्रवाल ने भी मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज का...