अयोध्या, जून 15 -- अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज की पुरानी बिल्डिंग को फायर एनओसी मिल गयी है। नये भवन की एनओसी के लिए कालेज ने आवेदन किया है। जिसमें फायर विभाग ने कुछ कमियां निकाली है। जिन्हें दूर करने में कालेज प्रशासन लगा है। फायर सिस्टम का नोडल डा. मनीष वर्मा को बनाया गया है। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि 300 बेड वाले पुराने भवन की एनओसी मिल गयी है। 200 बेड वाले नये भवन के लिए आवेदन किया गया है। इसमें कुछ कमियां आयी थी, जिसमें एक डोर व प्रेसराईड सिस्टम लगना है। कमियों को इसी हफ्ते दूर कर लिया जाएगा। इसके बाद इस भवन की एनओसी भी मिल जाएगी। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...