मिर्जापुर, मई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में जल्द ही वातानुकूलित मल्टीपर्पज हाल की व्यवस्था होगी। हाल में लगभग 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। डाक्टरों व कर्मियों की बैठक समेत अन्य सरकारी अस्पताल के कार्यक्रम व प्रशिक्षण का आयोजन इसी हाल में किया जाएगा। अस्पताल के आयोजित कार्यक्रमों के लिए अब दूसरे स्थान व होटल की जरुरत नहीं पड़ेगी। मंडलीय अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जल्द ही अस्पताल में एक मल्टीपर्पज हाल होगा। जो पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा। हाल में लगभग 300 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। मल्टीपर्पज हाल के लिए अस्पताल परिसर स्थित निर्माणाधीन भवन के दूसरे तल पर स्थान चिह्नित कर लिया गया है। साफ-सफाई व भवन को दुरुस्त करने का ...