फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- एत्मादपुर के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा को परेशान करने वाला आरोपी छात्रा के पिता के पास मुनीम का काम करता था। आरोपी ने कारोबारी के कारोबार के लाखों रुपयों को नहीं दिया और बीच में ही उसने नौकरी को छोड़ दिया। इतना ही नहीं कारोबारी के यहां जो कारीगर काम करते थे उनके रुपयों तक को लेकर चला गया था। अब कारोबारी की बेटी को अलग-अलग 13 नम्बरों से काल करके परेशान कर रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने बताया है कि आरोपी जब उसके पिता के कारोबार में मुनीम का काम करता था तो वह काफी रुपयों को लेकर गायब हो गया। नौकरी पर आना बंद कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी के पास कारीगरों के लाखों रुपये थे उनको भी बिना दिए चला गया था। आरोपी अजहर पुत्र साबिर मुल्ला निवासी मोहल्ला सरीफाबाद रामग...