शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो : 44 गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ करते मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा़ राजेश कुमार। शाहजहांपुर,संवाददाता। मेडिकल कालेज की ओर से फैकल्टी एक्सटेंशन कार्यक्रम के अंतर्गत कई गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ग्राम लखना व गुसगुलिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। सामुदायिक चिकित्सा विभाग की देखरेख में आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व उनके परिवारों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविरों का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। शिविरों में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें वजन, ऊंचाई, रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, सामान्य रोग जांच, नेत्र परीक्षण का चेकअप किया गया। इस दौरान करीब 300 से अध...