कन्नौज, जुलाई 16 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। 1192 मरीजों ने ओपीडी में अपना पंजीकरण कराकर चिकित्सकों को दिखाया। दवाईयां लीं। इनमें से अधिकांश मरीज मेडिसिन विभाग से संबंधित थे। काफी लोग बदलते मौसम के कारण जुकाम, बुखार, फ्लयू, खांसी से पीड़ित होकर आए थे। इसके अलावा बाल रोग विभाग, सर्जरी विभाग व गायनी विभाग के बाहर भी मरीजों की भीड़ रही। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को 1192 मरीजों का पंजीकरण हुआ है। उन्होने बताया कि इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...