अलीगढ़, अप्रैल 23 -- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा सेंटर स्थित इमरजेंसी ताबड़तोड़ गोलियों से मंगलवार रात दहल उठा। गोली बारी घटना से मरीज और डॉक्टरों में दहशत का माहौल फैल गया। एएमयू एथलीट ग्राउंड पर संभल और अलीगढ़ के छात्रों की बीच मारपीट की घटना ने गोली बारी का रूप ले लिया। मामले में पुलिस ने कुछ लड़कों उठाया भी है। हॉर्स शो के दौरान दो छात्र गुटों की बीच हुई मारपीट की घटना गोलीबारी तक पहुंच गई। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को मैदान पर दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। छात्र गुट अलीगढ़ और संभल के बताए जा रहे हैं। प्रॉक्टर के मुताबिक आदी और आदिल नाम के छात्र के बीच मारपीट हुई। आदिल ने आदी को बुरी तरह पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। आदी फोन पर धमकी देते हुए मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए चला गया। आदिल को लगा कि ...