औरैया, दिसम्बर 5 -- चिचोली मेडिकल कॉलेज की 20 बेड वाली मेडिकल इमरजेंसी में शुक्रवार दोपहर बड़ी लापरवाही रही। दोपहर दो बजे के बाद ड्यूटी पर तैनात मेडिसिन, ऑर्थो और सर्जरी विभाग के डॉक्टर इमरजेंसी में नहीं पहुंचे। आरोप है कि इंटर्न डॉक्टरों के भरोसे पूरी इमरजेंसी चलती रही और तीन घंटे में कुल आठ मरीजों को मजबूरन रेफर करना पड़ा। इससे मरीजों और परिजनों में भारी आक्रोश दिखा। इमरजेंसी में डॉक्टर न मिलने के कारण जिन मरीजों को रेफर किया गया। उनमें सत्यवती, दीपक, रामनरेश, वैशाली देवी, शिवकुमार, लौंग श्री, रामनरेश, श्रीकिशन शामिल हैं। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टर न मिलने से हालात बिगडे़ रहे। कोई देखने वाला नहीं था, जिससे गंभीर मरीजों को दूसरी जगह ले जाना पड़ा। परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन मरीजों की परेशानी समझने के बजा...