एटा, जुलाई 19 -- शनिवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए सुबह से दोपहर तक मरीजों की ओपीडी से लेकर दवा वितरण कक्ष तक लंबी-लंबी लाइन लगी रही। सर्वाधिक भीड़ मेडिसिन ओपीडी में रही। जहां पर 700 से 800 रोगियों ने पहुंचकर चिकित्सक ने उपचार को परामर्श लिया है। चिकित्सकों ने रोगियों की लक्षणों के आधार पर जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया है। शनिवार को मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. अनुराग ने बताया कि बरसात के मौसम में बुखार रोगियों की तादात बढ़ी है। ओपीडी में आज 700 से 800 बीमार उपचार लेने के लिए पहुंचे है। इसमें सर्वाधिक 250 से 300 मरीज पहुंचे है। इसके अलावा डायरिया के रोगियों की तादात 100 से 150 तक पहुंच रही है। इसके साथ ही पेटदर्द, बीपी, सुगर, हाईपरटेंशन, सांस लेने में दिक्क्त सहित अन्य बीमारियों के मरीज उपचार लेने को आ रहे है। मरीजों को लक्षण...