एटा, अप्रैल 19 -- मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में टायफाइड और कम प्लेटलेट्स वाले मरीज पहुंच रहे हैं। इसके अलावा ओपीडी में बुखार, डायरिया के रोगी सर्वााधिक पहुंच रहे हैं। प्लेटलेट्स कम होते ही मरीज और तीमारदार परेशान हो रहे हैं। डाक्टरों ने सलाह दी है कि इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। 250 रोगी बुखार के पहुंचे। ओपीडी में मौजूद डा. सृष्टि अवतार और डा. नूर फातिमा ने बताया कि मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। वर्तमान में कम प्लेटलेटस, टायफाइड के मरीज उपचार लेने के लिए आ रहे हैं। मेडिकल कालेज में करायी जांच में टायफाइड नहीं आ रहा है। कई मरीज निजी पैथलॉजी से भी जांच कराकर रिपोर्ट ला रहे है। ऐसे रोगियों की संख्या 10 से 15 तक पहुंच रही है। इसी तरह बुखार आने पर मरीजों की प्लेटलेटस कम हो रही है। ऐसे मरीजों की संख्या 20 से 30 तक पहुंच रही है। फिर भ...