एटा, सितम्बर 8 -- वीरांगना अवंतीबाई राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में भर्ती व्यक्ति को मरने के एक घंटे तक ड्रिप चढ़ती रही। इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ इससे बेपरवाह बना रहा। मरीज का वीडियो वायरल होने पर इन कर्मचारियों की नींद टूटी। आनन फानन में मरीज की ड्रिप हटाकर रजिस्टर पर वहीं समय दर्ज कर दिया गया जिस समय स्टाफ देखने के लिए पहुंचा था। थाना जलेसर क्षेत्र के तहसील चौराहा के निकट नशे की हालत में पड़े 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से रविवार शाम 6:30 बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। रातभर व्यक्ति इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रहा। सोमवार सुबह ड्यूटी पर आए स्टाफ ने अज्ञात व्यक्ति को पुन: ड्रिप लगाकर वह अपने काम में व्यस्त हो गया। करीब 10:30 वार्ड में कुछ लोग भर्ती होने आए। उन्होंने देखा कि करीब 11 बजे व्यक्त...