एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। नवजात शिशु-माताओं की सुरक्षा के लिए मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में दिनों दिन चिकित्सा सुविधायें बेहतर हो रही है। विभागाध्यक्ष डा.साधना सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा टीम गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को सिजेरियन कर रही है। दिसंबर माह के 28 दिन में विभागाध्यक्ष और उनकी टीम ने 104 सिजेरियन प्रसव कर गर्भवती को मातृत्व सुख प्रदान किया है। जिनकी देखरेख के लिए विभाग में प्रशिक्षण चिकित्सक, स्टाफ मौजूद रहता है। मेडिकल कॉलेज स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग विभागाध्यक्ष डा. साधना सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में माह के 28 दिन में 104 गर्भवतियों के सिजेरियन प्रसव कराए गए हैं। एक माह में इतने ऑपरेशन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मेडिकल कॉलेज के द्वितीय तल पर स्त्री एवं प्रसूति विभाग संचालित हैं। यहां पर सुवि...