देवरिया, जून 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओपीडी में सोमवार को रोगियों की भीड़ रही। इसके चलते हर कक्ष पर रोगियों की लंबी कतार लगी रही। कुछ विभागों की ओपीडी के सामने डॉक्टर के इंतजार से परेशान रोगियों ने जूता चप्पल रखकर अपना नंबर लगाया। मेडिकल कालेज के हास्पिटल ब्लॉक और एमसीएच विंग के पंजीकरण हाल के सामने सुबह से ही रोगी व उनके परिजन कतार में खड़े हो गए। काउंटर खुलते ही पर्ची बनवाई और ओपीडी की ओर कूच कर दिए। मेडिसीन, मानसिक रोग, टीबी व श्वास रोग, चर्म रोग, नाक कान व गला रोग विभाग की ओपीडी, हड्डी रोग की ओपीडी और सर्जरी की ओपीडी के सामने रोगी खड़े हो गए। अन्य विभागों में 10 बजे तक चिकित्सक पहुंच गए। पर सर्जरी विभाग की ओपीडी में चिकित्सक करीब 11 बजे ओपीडी में आए। डॉक्टर के इंतजार में खड़...