धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सभी सीपीआरएमएस (एनई) सदस्य जो कोल इंडिया, मुख्यालय, कोलकाता से लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अब मेडिकल कार्ड विवरणयुक्त पीवीसी कार्ड दिया जाएगा। कोल इंडिया की ओर से इसके लिए सीपीआरएमएस (एनई) सदस्यों को सूचित किया गया है कि इसके लिए स्वयं और जीवनसाथी के लिए जरूरी दस्तावेज भेजें। दस्तावेज में पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, सीपीआरएमएसई मेडिकल कार्ड तथा स्वयं और जीवनसाथी के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर। एक अगस्त से एक माह के अंदर यानी अगस्त महीने में ही उक्त दस्तावेज कोल इंडिया मुख्यालय को देना है। पीवीसी कार्ड जारी करने के कई फायदे हैं। मालूम हो कि पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है, जिसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि पहचान पत्र, सदस्यता कार्ड या अन...