मधुबनी, जून 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के अखिलेश कुमार झा के पुत्र राघव झा को पैड़ एवं कमर में हल्की चोटें आयी है। वे मेडिकल काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए बस से दिल्ली गये थे। उन्होने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे के करीब बस हादसा हुआ है। उस समय सभी यात्री झपकी ले रहे थे। अचानक लोगों की चिल्लाने पर उनकी भी आंखे खुल पर तत्काल आंखों के सामने अंधेरा छा गया। कुछ समय के बाद होश आने पर वे किस तरह बस से बाहर निकले। हादसे का जिक्र करते उन्होने मोबाइल पर बताया कि स्थिति हृदय विदाकर था। चारो ओर केवल चीख ही सुनाई दे रही थी।राघव के पिता अखिलेश झा ने बताया कि कल उन्हें मेडिकल काउंसलिंग में शामिल होना था। पहुंचने का और कोई उपाय नहीं देख वह बस से गया था। भगवान का लाख शुक्र है कि वह सुरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...