बस्ती, अगस्त 6 -- सल्टौआ। ड्यूटी पर नशे की हालत में मिला जेई पीएचसी सल्टौआ परिसर से चकमा देकर चंपत हो गया। एसडीओ सल्टौआ संतोष चौधरी आधिकारियों के निर्देश पर उसका मेडिकल कराने के लिए पीएचसी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जेई किसी का फोन नहीं उठा रहा था। अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ ने जेई को पकड़ा था और मेडिकल कराने के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। मौका पाकर जेई एक बाइक पर बैठकर भाग गया। घंटों हलकान रहने के बाद जेई को एक माध्यमिक विद्यालय के भवन की छत से पकड़ा गया। विद्युत उपकेंद्र भानपुर ग्रामीण पर जेई राम मिलन यादव की तैनाती डेढ़ माह पहले हुई है। जेई के बारे में शिकायत मिल रही थी कि वह हमेंशा नशे की हालत में रहते हैं और अधिकारी व उपभोक्ता किसी का फोन नहीं उठाते हैं। मंगलवार सुबह से ही जेई का कोई अता-पता नहीं थी। इसकी सूचना पर एसडीओ उन...