बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- भस्मक मशीन 01 : मेडिकल कचरा से संक्रमण फैलने की आशंका, फैल सकती हैं संक्रामक बीमारियां पावापुरी मेडिकल कॉलेज में लगी भस्मक मशीन बनी है सफेद हाथी अब तक मशीन की जांच तक नहीं हुई शुरू होने से नालंदा के साथ ही नवादा व शेखपुरा जिला को होगा लाभ पटना भेजने में लगता है अधिक समय, राशि भी अधिक करनी पड़ती है खर्च फोटो : पावापुरी मेडिकल वेस्ट : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहरों में जहां-तहां मेडिकल कचरा फेंके जाने से संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं। जबकि, नालंदा जिला में काफी लंबे समय से भस्मक मशीन लगी हुई है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले पावापुरी मेडिकल कॉलेज में लगी भस्मक मशीन 2016...