समस्तीपुर, जुलाई 19 -- समस्तीपुर। नगर निगम वार्ड 34 में फैले मेडिकल कचरा के निपटारा को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इसके सही से उठाव को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने नर्दिेश जारी किया है। वहीं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बायोमेडिकल कचरे के निपटान को लेकर सख्ती की है। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से रिपोर्ट तलब की है। बोर्ड ने जिले के 700 से अधिक निजी नर्सिंग होम और जांच केंद्रों से बायोमेडिकल कचरे के निपटान के बारे में रिपोर्ट मांगी है, और अगर वे नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बोले अभियान के तहत हन्दिुस्तान ने 9 जुलाई को वार्ड 34 में फैले मेडिकल कचरा को लेकर आवाज उठाई थी। इसके बाद डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को मेडिकल कचरा के सही निपटान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वहीं...