बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- मेडिकल कचरा : शहर के 13 निजी क्लीनिकों को नोटिस मेडिकल कचरे को निपटारे में रुचि नहीं ले रहे अस्पताल संचालक सरकारी निजी मिलाकर जिला में चल रहा 332 अस्पताल फोटो : मेडिकल कचरा : मेडिकल कचरा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालियों की कचरा से ज्यादा खतरनाक मेडिकल कचरा है। मेडिकल कचरा को उचित तरीके से निपटाने में रुचि नहीं लेने वाले 13 निजी क्लीनिक संचालकों को पटना आर्युविज्ञान की मेडिकल कचरा प्रबंधन यूनिट ने नोटिस भेजी है। नोटिस की कॉपी नालंदा के सिविल सर्जन को भी भेजी गयी है। पटना आयिर्विज्ञान की मेडिकल कचरा उठाव यूनिट के मार्केटिंग सुपरवाइजर अभिषेक ने बताया कि सरकारी व निजी मिलाकर जिला में 332 अस्पताल चल रहे हैं। इनमें से 300 अस्पताल ही कचरा संग्रह यूनिट से निबंधित है। शेष अस्पतालों ने अब तक निबंधन नहीं कराया है। निबंधित 13...