रुद्रपुर, मार्च 8 -- पंतनगर, संवाददाता। नवंबर 2024 में विनियमित हुईं जीबी पंत विवि चिकित्सालय की मेडिकल ऑफिसर डॉ. इला सिंघल और डॉ. ऋतु त्रिपाठी के विनियमितीकरण पर शासन ने रोक लगा दी है। 31 अगस्त 2024 को डॉ. इला सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। अपर सचिव मनुज गोयल ने तत्कालीन सीपीओ के कार्यालय आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। अपर सचिव मनुज गोयल ने 28 फरवरी को कुलपति को लिखे गोपनीय पत्र में सीपीओ के 4 नवंबर 2024 के कार्यालय आदेश का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि डॉ. इला सिंघल बनाम राज्य सरकार के संबंध में हाईकोर्ट के 23 अगस्त 2024 और 1 सितंबर 2024 के आदेश में विनियमितीकरण नियमावली 2013 के आलोक में विनियमितीकरण के लिए विचार करने को कहा गया है। जबकि आदेश के विरुद्ध विवि ने कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करते हुए अधिक्रमित नियमावली 2011 के आल...